मृतक विद्यार्थियों की आत्मिक शांति को लेकर उन्हाणी में हुआ महापंचायत का आयोजन
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | दादरी मार्ग पर उन्हाणी गांव के समीप पिछली 11 अप्रैल को ईद के अवकाश के दिन घटित जीएल स्कूल बस हादसे में मारे गए 6 निर्दोष विद्यार्थियों की आत्मिक शांति तथा पीडित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को उन्हाणी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में न्याय महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति कनीना के वाईस चेयरमैन रमेश महलावत ने की। महापंचायत में कनीना खंड के अलावा जिले भर से आए सरपंच,पंच,नम्बरदार,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, सरपंच प्रतिनिधि सहित प्रबुधजनों ने हिस्सा लिया।
महापंचायत की कार्रवाई शुरू होने से पूर्व मृतक विद्यार्थियों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रख गया ओर उनके चित्र पर श्रधासुमन अर्पित किये गए। उसके बाद वक्ताओं ने 11 अप्रैल को घटित सडक हादसे को लेकर बोलना आरंभ किया। इस हादसे में झाडली के दो भाईयों समेत 4 तथा धनौंदा के दो विद्यार्थियों की मौत हो गई थी तथा अनेको छात्र घायल हुए थे। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा की घटना के बाद एक माह का समय बीत गया है लेकिन स्कूल के एमडी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इतना ही नहीं पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहायता भी स्वीकृत नहीं की गई है। पुलिस ने भले ही इस मामले में दोषी बस चालक, प्रिंसिपल, शिक्षा समिति के सचिव,चेयरमैन सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन एमडी अभी भी बाहर घूम रहा है। न्याय महापंचायत के प्रधान अतर लाल ने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाने के लिए महापंचायत में छह प्रस्ताव पारित कए हैं। जिनमें इस सड़क हादसे की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने, एफआईआर के अनुसार स्कूल का मैनेजिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार करने, प्रदेश सरकार द्वारा पीडित परिजनों को एक-एक करोड तथा घायलों को 50 लाख रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने, मृतक छात्रों को शहीद का दर्जा देने, स्कूल के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह लोढ़ा की ग्रीवेंस कमेटी से सद्स्यता तत्काल रद्द करने, स्कूल की मान्यता को रदद् करने की मांगें रखी गई। शासन-प्रशासन की ओर से उपरोक्त मागों को सप्ताहभर में पूरा नहीं किया तो 18 मई को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जायेगा ओर आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए आदोंलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर पंस सद्स्य महिपाल नम्बरदार,खेडी के सरपंच पंकज हिंदू, सुरेश शर्मा,बलवान सिंह छितरोली, सतपाल, सुनील कुमार धनौंदा, कंवर सिंह नम्बरदार, संजश् कुमार, घनश्याम सिंह सहित जिलेभर से आए नागरिक उपस्थित थे।