इसरो में चयनित एसडी स्कूल के छात्र अहमदाबाद के लिए हुए रवाना

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में चयनित एसडी वरिष्ठ माध्यमकि विद्यालय ककराला के विद्यार्थी शनिवार को अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। विद्यालय प्राचार्य औमप्रकाश यादव ने बताया कि विद्यालय के 5 विद्यार्थी  माही राव मोतला, अदिति आर्य कनीना, गरीमा यादव कनीना, देवांशी यादव  करीरा, जसवीर बेवल का इसरो में चयन हुआ था। ये विद्यार्थी रविवार को प्रातः 7 बजे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान में उपस्थित होगें। विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने सभी विद्यार्थियों को पूरे इत्मीनान के साथ उत्साहपूर्वक रवाना किया। उन्होने कहा कि कडे़ परिश्रम एंव नियमित प्रयास से सफलता मिलती है। 5 विद्यार्थियों का इसमें चयन न केवल उनकी अकादमिक उत्कृष्टता की पहचान है, बल्कि उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और विज्ञान के प्रति जुनून का भी एक वसीयतनामा है। उन्हें इस अवसर का उपयोग जितना हो सके सीखने के लिए करना चाहिए, क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करनी चाहिए और उन्हें प्रदान किए गए संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के पदाधिकारी रामधारी यादव, राजेन्द्र सिंह, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, कनिष्ठ विभाग मुखिया नरेन्द्र यादव, वरिष्ठ विभाग के मुिखया सुनील कुमार, सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *