आसमानी ड्रेस में कियारा आडवाणी का हॉट लुक

City24News@ भावना कौशिश
मुबंई। कियारा आडवाणी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन में भी इतनी वर्सेटाइल है कि साड़ी, लहंगा, ड्रेस और वन पीस में भी ये बहुत ही खूब जंचती है।
खासकर जब बात अपनी बोल्डनेस को एन्हांस करने की आती है तो ये बाला बेबाक होकर कपड़े पहनती है। ऐसा ही बिंदास लुक उनका तब दिखा जब वो एक अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर आसमानी रंग की ड्रेस में पहुंचीं। एक ओर उनके कपड़े अपने आप में हद बोल्ड थे, तो दूसरी ओर इस हसीना ने भी किलर अदाएं दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे तस्वीरें कुछ ऐसे बनकर सामने आईं, जिनसे नजरें हटाना ही मुश्किल हो गया।
कट ने बनाया लुक को बोल्ड
कियारा की हर ड्रेस का एक न एक एलिमेंट इतना बोल्ड होता है, कि सभी का ध्यान अपने आप उस पर चला जाता है। जैसे इस बार प्यारी सी स्वीटहार्ट नेकलाइन के बावजूद भी सबका ध्यान इस बाला की ड्रेस के कट पर था, जो उनके मिड्रिफ पार्ट को फ्लॉन्ट कर रहा था।
सिल्वर हील्स से लुक राउंड ऑफ
इस खूबसूरत हसीना ने अपने गाउन के साथ मैटेलिक सिल्वर रंग की टो पॉइंटेड पंप हील्स को कैरी किया था, जो ड्रेस के साथ कन्ट्रास्टिंग कलर की होते हुई भी बखूबी फब रही थी। दूर से मेटल की दिखने वाली ये हील्स लेदर से बनी थीं।(स्रोत: समाचार एजेंसी)