आई० एस० मैमोरियल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने 10वीं के कक्षा परिणाम में फिर रचा इतिहास

0

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 5300; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 127.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 39;

City24news@हरिओम भारद्वाज

होडल | 10 वीं की परीक्षा में लडको के मुकाबले में सबसे ज्यादा  लड़कियों ने  मारी बाजी आई ० एस० मैमोरियल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल ने माध्यमिक परीक्षा (10) मार्च 2024 की परीक्षा में होड़ल उपमंडल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेधावी छात्रों को फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र लक्ष्य चौधरी पुत्र नरेन्द्र सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर पहला व विशाल पुत्र राजकुमार ने 96 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान व कौशल पुत्र अनिल कुमार ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया व विद्यालय के 86 छात्रों ने मैरिट सूची में अपना स्थान प्राप्त किया व 136 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की तथा विद्यालय का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत (100%) रहा है।

विद्यालय के चैयरमेन देवेन्द्र सिंह सौरोत, संस्था अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम सिंह, सौरोत, श्रीमती डॉ० सुमन सौरोत ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को फूल मालाओं व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रवक्ता हरिशंकर सिंह,जिले सिंह, शशिकान्त चतुर्वेदी, प्रभूदयाल, चित्रपाल, रविन्द्र, जितेन्द्र, धर्मवीर रावत, के०के० गौतम, सुमेर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सुखवीर सिंह, रामेश्वर, सरिता, सुनिता ने प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *