काली साड़ी में सजीं ईशा अंबानी ने पिता और ससुर का बढ़ाया मान

0

City24news@भावना कौशिश

अगर आप सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बिताते हैं, तो आपको जरूर पता होगा कि बीते दिन यानी 15 फरवरी को मुंबई में लोकमत अवॉर्ड 2024 आयोजित किए गए थे, जिसमें कई क्षेत्रों के दिग्गजों ने शिरकत की थी। इस इवेंट में ईशा अंबानी भी अपने पति आनंद पीरामल और पिता मुकेश अंबानी संग पहुंची थीं, जिनके एंट्री करते ही सभी की निगाहें उन्हीं पर जा टिकीं।

इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण एक तो लोकमत स्टाइलिश अवॉर्ड्स में ईशा अंबानी को बिजनेसवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं यह अवॉर्ड लेने के लिए वह जिस अंदाज में पहुंची थीं, वो एकदम किलर था। दरअसल, इस स्पेशल नाइट के लिए भी ईशा ने पूरी तरह इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट ही पिक किया था, जिसकी वाइब बहुत ही ग्रेसफुल-एलिगेंट और क्लासी थी। हालांकि, देसी आउटफिट्स के एक जैसे ड्रेपिंग स्टाइल-उसकी क्वॉलिटी पैटर्न यहां तक की लुक को लोग बोरिंग समझ लेते हैं, लेकिन नो-डाउट ईशा का यह लुक कॉपी करने लायक था। 

किस कलर की पहनी साड़ी

लोकमत स्टाइलिश अवॉर्ड्स के लिए ईशा अंबानी ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने इंडियन फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से चूज किया था। साड़ी का बेस एकदम प्लेन रखा था, जिसका बॉर्डर खूबसूरत एम्ब्रोइडरी से सजा था। साड़ी के बैकग्रॉउंड में 3D एमब्लिशड बूटी प्रिंट उकेरा गया था, जिसे सजाने के लिए स्वरोस्की स्टोन का इस्तेमाल किया था।

वहीं साड़ी की हेमलाइन से लेकर बॉर्डर तक पर लेस डिटेलिंग देखी जा सकती थी, जोकि इन्ट्रिकेट एम्ब्रोइडरी के साथ थी। वहीं इस ऑउटफिट का स्टाइल कोशंट बढ़ाने का काम पल्लू में अटैच की गईं ट्रैसल्स कर रही थीं।

ड्रेपिंग स्टाइल में ट्वीस्ट किया क्रिएट

ईशा अंबानी ने जो साड़ी पहनी थी, उसमें खूबसूरत टच ऐड करने के लिए उसकी ड्रेपिंग स्टाइल में थोड़ा ट्वीस्ट क्रिएट किया था, जिसकी वजह उसमें स्किन शो का किसी भी तरह का कोई एलिमेंट ऐड नहीं था बल्कि कवरिंग स्टाइल भी उन्हें स्लिम-ट्रिम दिखाने में मदद कर रहा था। दरअसल, ईशा ने अपने ओवरऑल लुक को इस तरह से कम्पलीट किया था, जिसमें वह सिंपल स्टाइलिंग के बाद भी काफी प्यारी लग रही थीं।

एक तो ईशा ने छोटी-छोटी प्लीट्स के चक्कर में न फंसकर खुद को ग्लैम लुक दिया था। वहीं साड़ी के पल्लू को अपने दोनों शोल्डर्स से रैप करते हुए फ्री छोड़ा था, जिसे उन्होंने केवल सेफ्टी पिन की मदद से सेट किया था।

मां की जूलरी

अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए ईशा अंबानी ने इस बार हेवी ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी को पूरी तरह डिच किया था। उन्होंने अपने ऑउटफिट के साथ कंट्रास्ट ऐड करते हुए डबल हार्ट डायमंड इयरिंग्स पहने थे, जिसे उन्होंने अपनी मां नीता अंबानी के कलेक्शन से पिक किया था। दरअसल, मिसेज मुकेश अंबानी ने इन इयरिंग्स को इरा खान की रिसेप्शन पार्टी में था, जिसके साथ उन्होंने भी मनीष मल्होत्रा की ब्लैक साड़ी पहनी थी।

वहीं मेकअप के लिए ईशा ने न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ झिलमिलाता आइशैडो, बेसिक लाइनर, न्यूड लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर और बालों को स्लीक लुक देते हुए मिडिल पार्टेड स्टाइल में खुला छोड़ा था, जिसके साथ एक हाथ में डायमंड स्टडिड ब्रासलेट और रिंग डाली थी। कहना गलत नहीं होगा कि इतनी कम उम्र में ईशा ने जो खिताब अपने नाम किया है, उसने वाकई में न केवल उनके मां-बाप का बल्कि ससुराल वालों का भी मान बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *