जिला पुलिस के नोडल अधिकारी डीएसपी दिनेश कुमार ने जवानों को दिए अहम निर्देश

0

पुलिस की प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना-डीएसपी दिनेश कुमार।

City24news/ज्योति खंडेलवाल

पलवल | जिला पुलिस के चुनाव नोडल अधिकारी श्री डीएसपी दिनेश कुमार ने बतलाया कि *डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल* के दिशा निर्देश अनुसार लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत चुनाव डियूटी व सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को पुलिस लाइन में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं।  

ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित समस्त बल को सम्बोधित करते हुए डीएसपी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों एवं ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करे एवं निष्पक्ष दिखाई भी दें । सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्रों के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे, मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन व अन्य प्रतिबंधित वस्तु न ले जाने पाये, चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालने वालों/आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें, पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें, सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारीगणों के नम्बर अपने पास रखे। मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के सम्बंध में सम्बंधित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाए। ड्यूटी पर लगी समस्त पुलिस फोर्स मतदाताओं से मधुर व्यवहार करे । किसी भी प्रकार की अभद्रता ना होने पाये । चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने ताकि निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *