नूंह उपायुक्त के आश्वासन के बाद भी किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है। 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बीते 2 जनवरी को उपायुक्त के साथ किसानों की बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त ने 20 जनवरी तक किसानों से कहा था कि वह सर्विस रोड, लिंक रोड व पानी की लाइन के कार्य को चलाने को कहा था। उपायुक्त के वादे को अब 25 दिन बीत गए है जिससे किसानों को सरकार व प्रशासन से विश्वास टूट रहा है। उक्त बातें शनिवार को नूंह जिला के रोजका मेव क्षेत्र के धीरधौका धरना स्थल पर किसानों ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। किसानों ने कहा कि उनके साथ सरकार वादाखिलाफी कर रही है। बीते दो जनवरी को नूंह उपायुक्त के साथ उनकी बैठक हुई थी जिसमें उन्होंने एचएसआइआइडीसी के अधिकारियों व मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक कराने का आश्वासन दिया था इसके बाद अभी कुछ नहीं हो रहा है। जिससे किसानों ने फैसला लिया है कि भारतीय किसान यूनियन के साथ जल्द ही एक बड़ी महापंचायत की जाएगी। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत, प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद सहित तमाम राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के किसान नेता भाग लेंगे। किसानों ने कहा कि आगामी 29 फरवरी में किसानों के धरना को लगातार एक साल होने जा रहा है। बीते 13 अगस्त से किसानों ने आईएमटी के कामकाज को बंद करवा दिया है। सरकार किसानों की एक नहीं सुन रही है दूसरी और यहां पर किसान, गर्मी, बरसात व अब सर्दी के मौसम में जमे हुए हैं। ऐसे में किसानों ने अब सरकार को आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी। किसानों ने कहा कि अगर एक सप्ताह में सरकार ने किसानों के साथ कोई वार्ता नहीं की तो वह जल्द बड़ी पंचायत करेंगे। जिसमें अब पूरी तरह से पानी, लिंक रोड, आदि कार्य को बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि इसकी जिम्म्ेदार पूरी तरह से सरकार होगी। बता दें कि रोजका मेव आईएमटी के लिए वर्षों पूर्व क्षेत्र के नौ गांवों की 1600 एकड़ जमीन को अधिग्रहण किया गया था। इसके बाद से ही किसानों का यहां पर लंबा धरना चला। सरकार व प्रशासन के आश्वासन से किसान अब ऊब चुके हैं। सूत्रों के अनुसार जिस तरह से सरकार व किसान आमने सामने आ रहे हैं। इससे भविष्य में किसानों व सरकार के बीच बड़े टकराव से इंकार नहीं किया जा सकता। इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद एसपी सरपंच, हाजी सिराजुद्दीन, दीनू नंबरदार, जाहिद सरपंच, मुबारिक, उसमान, हाजी जस्सू, सुल्लू, शमशु, अब्बास, शरीफ, वली, तैय्यब, आशा व बशीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *