प्रत्येक मतदाता मजबूत लोकतंत्र का आधार- जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम कुमार मीणा

-राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
-नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र किए वितरित ।
-मतदाताओं को दिलाई शपथ।
City24news/अनिल मोहनिया
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने जिला के नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए तथा लोकतंत्र में मतदान व मतदाताओं की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर नागरिक को उसके मताधिकार के महत्व का एहसास दिलाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि प्रत्येक मतदाता का वोट लोकतंत्र को मजबूत करने का आधार है। संविधान ने प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार देकर समानता और स्वतंत्रता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमारा वोट न केवल हमारी आवाज है, बल्कि हमारे देश के भविष्य को आकार देने का साधन भी है। हर नागरिक को चाहिए कि वह अपने इस अधिकार का उपयोग जिम्मेदारी से करे और समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए। उपायुक्त ने इस अवसर पर जिलावासियों से अपील की कि वे अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी को समझें और मतदान के प्रति जागरूक बनें। इस अवसर पर उन्होंने सभी को मतदाता शपथ दिलाई कि वे अपने वोट का उपयोग अवश्य करें तथा साथ ही दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।
उपायुक्त ने युवाओं को मतदान के प्रति किया प्रेरित
उपायुक्त ने विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि उनकी भागीदारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाएगी। युवा पीढ़ी को यह समझने की जरूरत है कि उनके वोट से ही एक पारदर्शी और सशक्त सरकार का गठन संभव है। उन्हें वोट डालने के लिए न केवल खुद आगे आना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
सराहनीय कार्य करने वाले मतदाताओं, बीएलओ व अधिकारियों को किया सम्मानित
इस अवसर पर युवा मतदाताओं, सराहनीय कार्य करने वाले बीएलओ, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मतदान व मतदाता तथा चुनाव संबंधी गतिविधियां जैसे निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अशोक कुमार, आईटीआई के प्रिंसीपल सुधीर कुमार, एफएलएन कॉआर्डिनेटर कुसुम मलिक, नायब तहसीलदार राजेंद्र हुड्ïडा, चुनाव कानूनगो जयकिशन, जूनियर प्रोग्रामर कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।