क्राइम ब्रांच हथीन ने 15वां इनामी बदमाश दबोचा
समाचार गेट/हरिओम भारद्वाज
होडल | क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया इनामी बदमाशों के लिए सिरदर्द हो रहे हैं साबित,अभी कई इनामी बदमाश उनकी रडार पर हैं काबू किया गया ₹4,000 का इनामी बदमाश एवं एटीएम कटर के दो मामलों में अदालत से भगोड़ा करार है आरोपी
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच हथीन इंचार्ज उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम ने मुखबर तंत्र की सूचना के आधार पर राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से चोरी की दो अलग-अलग वारदातों में करीब 5 साल से ₹4000 के इनामी एवं भगोड़ा बदमाश को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। *गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच हथीन इंचार्ज उप निरीक्षक दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम ने केवल पिछले 5 माह की अवधि के दौरान ही 15 इनामी बदमाशों पर शिकंजा कस चुकी है क्राइम ब्रांच हथीन इंचार्ज उप निरीक्षक दीपक गुलिया के अनुसार गत दिनांक 3 मई 2024 को उनकी टीम ने मुखवर तंत्र की सहायता से पिछले 5 साल से राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे इनामी आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर वर्ष 2019 में दो अलग-अलग चोरी वारदात के संबंध में थाना तिजारा,राजस्थान में दर्ज अभियोग संख्या 162/2019 एवं 279/2019में आरोपी पर फरार के चलते राजस्थान पुलिस द्वारा ₹2000-₹2000 कुल ₹4000का इनाम भी घोषित किया हुआ था। इसके अलावा आरोपी को अदालत द्वारा वर्ष 2021 के उत्तर प्रदेश के थाना दनकौर एवं जेवर के दो अलग-अलग थानो में एटीएम काटने के सम्बन्ध में दर्ज मामलों में भगोड़ा(PO) भी करार किया हुआ था। आरोपी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश करके थाना तिजारा,राजस्थान के हवाले किया गया