होडल से विष्णु गौड़ बने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला सचिव

0

समाचार गेट/हरिओम भारद्वाज

होडल | भारत स्काउट्स एंड गाइड्स चंडीगढ़ मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिंदी प्रवक्ता विष्णु गौड़ को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स  पलवल का जिला सचिव बनाया गया है। उन्हें यह नियुक्ति पत्र संस्था के राज्य प्रशासक एवं सचिव तथा हरियाणा सरकार में श्रम आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. मनीराम शर्मा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आयुक्त तथा वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्रीमती अमनीत पी. कुमार के द्वारा सौंपा गया।

गौरतलब है कि विष्णु गौड़ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिडूकी में हिंदी प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं तथा क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों के संचालन में अलग-अलग भूमिकाओं का निर्वहन करते हैं। 

सामाजिक गतिविधियों में उनकी रुचि को देखते हुए उन्हें संस्था का जिला सचिव बनाया गया है।

संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने बताया कि राज्य मुख्यालय चंडीगढ़ द्वारा पलवल जिले की संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा हुई है, जिसमें विष्णु गौड़ को जिला सचिव बनाया गया। 

विष्णु गौड़ ने अपनी नियुक्ति पर संस्था के राज्य प्रशिक्षण आयुक्त एल.एस. वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मुख्य आयुक्त अशोक बघेल, भिडूकी विद्यालय के प्राचार्य धर्मपाल सिंह, संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त हरीश चन्द, प्रभु दयाल, जिला सहायक आयुक्त ज्ञानचंद सौरोत, बृजेश शर्मा, सह सचिव महेश भारद्वाज आदि साथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की विधिवत रूप से 7 नवंबर 1950 को स्थापना हुई तथा इस वर्ष नवंबर माह में संस्था  अपने अमृत काल में प्रवेश कर रही है। इस वर्ष पलवल जिले ने अतिरिक्त कार्यक्रम करने का संकल्प लिया है, जिसमें 15 रक्तदान शिविर,15 पौधारोपण कार्यक्रम, विद्यार्थियों के लिए 15 प्रशिक्षण शिविर तथा 15 शैक्षणिक भ्रमण आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *