लोकतंत्र की अनूठी शान की प्रतीक, उंगली पर नीली लकीर : धीरेंद्र खडग़टा 

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तहत जिला में मतदाता जागरुकता अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लोकतंत्र का पर्व-देश का गर्व मुहिम के तहत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव का पर्व एक ऐसा पर्व है, जिसमें हर एक मतदाता शामिल होकर लोकतंत्र की मजबूती की नींव रखता है। चुनाव का रंग भी सिर्फ उंगली पर निशान मात्र नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की अनूठी शान का प्रतीक भी है। विविधताओं से भरे अद्भुत राष्ट्र को एक रंग से जोडऩे और सभी का इसमें समावेश करने वाले चुनाव के इस पर्व पर देश को गर्व है।

विभाग अपने-अपने स्तर पर कर रहे मतदाताओं को जागरुक

 जिला प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मतदाताओं को जागरुक करने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लेक्स लगवाए जा रहे हैं तथा सेल्फी प्वाइंट भी बनवाए गए हैं। इसके साथ-साथ शिक्षण संस्थानों, पार्कों व बूथों पर भी सेल्फी प्वाइंट भी बनवाए जा रहे हैं। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।       

   इसके अलावा जिला रेडक्रॉस सोसायटी व अन्य विभागों द्वारा समय-समय पर आयोजित कैंपों में युवाओं को मतदान का महत्व बताया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों को मजबूत लोकतंत्र में मतदान की भूमिका के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि वे अपने अभिभावकों व पड़ोसियों को मतदान का महत्व बताएं। इसके अलावा पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालयों में युवा मतदाताओं विशेषकर फस्ट टाइम वोटर में वोट डालने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत 1950 पर दे सकते हैं नागरिक

 लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि कहीं भी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की शिकायत मिलती है तो नागरिक किसी भी समय इसकी सूचना कंट्रोल रुम नंबर 1950 पर दे सकते हैं। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रुम नंबर नूंह के नंबर 01267-274755 /274620 /8930900981 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *