इस बर्तन में पकाना चाहिए बच्‍चे का खाना

0

City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली । बच्‍चों में भी कई ऐसी चीजें और संकेत या लक्षण होते हैं जिन्‍हें नजरअंदाज करना सही नहीं होता है। बच्‍चों में होने वाली कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं में से एक है आयरन डेफिशिएंसी एनीमिया। पीडियाट्रिशियन डॉक्‍टर सांची रस्‍तोगी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इस प्रॉब्‍लम के बारे में कुछ खास जानकारी दी है।
अगर आपका बच्‍चा भी छोटा है और आपको उसमें यहां बताए गए लक्षण दिख रहे हैं, तो आपके बच्‍चे में आयरन डेफिशिएंसी एनीमिया हो सकता है। इसके साथ ही आपको यहां यह जानने को भी मिलेगा कि बच्‍चों में इस समस्‍या का समाधान किस तरह से किया जा सकता है।

एनीमिया के लक्षण

image.png

डॉक्‍टर सांची का कहना है कि अगर आपका बच्‍चा कम खा रहा है या उसे भूख कम लगती है, तो यह आयरन डेफिशिएंसी एनीमिया का संकेत हो सकता है। इसके अलावा बच्‍चे का चिड़चिड़ा रहना, जल्‍दी थकान महसूस करना, भूख कम लगना और त्‍वचा का पीला पड़ना भी इस तरह के एनीमिया के लक्षणों में शामिल है।बच्‍चों में आयरन डेफिशिएंसी एनीमिया

image.png

बच्‍चों में इस तरह का एनीमिया होना आम बात है। 15 साल से कम उम्र केएक तिहाई बच्‍चों में एनीमिया देखा जाता है। इसका कारण असंतुलित आहार, भोजन से पोषण को अवशोषित न कर पाना, पेट में कीड़े होना और पिकी ईटिंग आदि हो सकता है।

क्‍या करना चाहिए

image.png

बच्‍चे के 6 महीने के होने के बाद उसकी पोषण संबंधी जरूरतें पूरी करने के लिए ब्रेस्‍टमिल्‍क पर्याप्‍त नहीं होता है। बच्‍चे के आहार में आयरन की मात्रा को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। इसके लिए आप उसे आयरन से भरपूर आहार खिलाएं। (स्रोत: समाचार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *