स्काउट्स एंड गाइड्स राज्य मुख्यालय चंडीगढ़ में आयोजित वार्षिक मीटिंग

0

समाचार गेट/हरिओम भारद्वाज 

होडल | हरियाणा भारत स्काउट एंड गॉड्स राज्य मुख्यालय चंडीगढ़ में आयोजित वार्षिक मीटिंग मे कार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे तथा बेहतरीन कार्यों के लिए जिले की टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमनीत पी कुमार (आईएएस) स्टेट कमिश्नर कब बुलबुल सचिव बाल व महिला कल्याण विभाग हरियाणा तथा अध्यक्षता संस्था के सचिव मनीराम शर्मा (आईएएस) श्रम आयुक्त हरियाणा सरकार द्वारा की गई तथा संचालन स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एलएस वर्मा व रोमा सपरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त पलवल योगेश सौरोत ने बताया जिला शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल के मार्गदर्शन में जिला कार्यकारिणी स्थापित की गई है। जिसमें जिसमें चरण सिंह तेवतिया अध्यक्ष एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल को जिला कमिश्नर स्काउट, प्रधानाचार्य  मुक्ता शर्मा को जिला कमिश्नर गाइड, ज्ञानचंद अध्यक्ष एचजीएम गुरुकुलम तथा बृजेश शर्मा अध्यक्ष किडजी माउंट एरा को असिस्टेंट कमिश्नर स्काउट, सीमा राजवंशी प्रधानाचार्य डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल व प्रवक्ता मोनिका मदान को असिस्टेंट कमिश्नर गाइड, प्रवक्ता विष्णु गौड को सचिव, महेश शर्मा अध्यक्ष एसडी पब्लिक स्कूल को जॉइंट सेक्रेटरी स्काउट व प्रवक्ता मीना देवी को जॉइंट सेक्रेटरी गाइड के नियुक्ति पत्र सौंपे। जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड यूनिट स्थापना व सफल संचालन के लिए प्रवक्ता शारदा पाराशर को जॉइंट डीओसी गाइड, रोहतास को जॉइंट डीओसी स्काउट, प्रभु दयाल हंस को जॉइंट डीटीसी, मोनिका देशवाल व कपिल देशवाल को कोऑर्डिनेटर हथीन, गीता देवी व वीर सिंह को कोऑर्डिनेटर होडल, अर्चना व नरेंद्र को कोऑर्डिनेटर हथीन, कुसुम लता व अयोध्या प्रसाद को कोऑर्डिनेटर हसनपुर नियुक्त किया। इस अवसर पर जिले में 27000 स्काउट गाइड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने पर जिले की टीम व अभियान के कोऑर्डिनेटर डीटीसी हरीश चंद को शील्ड देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *