लाल दास बाबा गौ सेवा सदन की ओर से जल्द गायों के लिए एक आसियाना बनाया जा रहा है

0

City24news/होडल हरिओम भारद्वाज

होडल| बृज के गांव सौंध धाम में स्थित श्री लाल दास बाबा गौ सेवा सदन की ओर से जल्द गायों के लिए एक आसियाना बनाया जा रहा है। इस आसियाने में सैकड़ो भारतीय वेद लक्षणा देशी गायो का पालन-पोषण किया जाएगा। इसके अलावा लालदास मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष लालदास बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। बृज चौरासी कोस यात्रा में आने वाले संतो व तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम गृह व शीतल जल की भी व्यवस्था की जाएगी। 

श्री लालदास मंदिर के महंत स्वामी आचार्य रामतीर्थ दास ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीलाल दास गौ सेवा सदन की ओर से मंदिर के निकट दो एकड़ में गौशाला बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस गौशाला का भूमि पूजन होने के बाद से गौशाला का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अगले छह महीने में गौशाला का कार्य पूरा हो जाएगा। गौशाला में शुरुआत में लगभग डेढ़ सौ गायों का पालन पोषण किया जाएगा और आगे जैसे जैसे व्यवस्था बढ़ेगी वैसे ही गायों को भी बढ़ाया जाएगा। महंत ने बताया कि इस गौशाला में सिर्फ भारतीय वेद लक्षणा देसी गायों का ही पालन पोषण होगा ना की जर्सी गायों का। उन्होंने बताया की गौशाला में गायों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे, ऊंची चार दिवारी व कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा गौशाला में गायों के चारे के लिए भूषाघर, चारो ओर लडामनी, पीने का पानी व लाइटिंग की भी उचित व्यवस्था रहेगी। महंत ने बताया कि यह गांव सौंध धाम बृज चौरासी कोस की परिक्रमा में आता है और परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु व संत महात्मा परिक्रमा देते है। उन्होंने बताया कि परिक्रमा में आने वाले तीर्थ यात्रियों व संत महात्माओं के लिया विश्राम घर, शीतल जल का भी प्रबंध मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। श्रीलालदास बाबा का जन्मोत्सव हर वर्ष मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर महंत आचार्य रामतीर्थ के साथ नादू बाबा गौशाला अच्छेजा के महंत रघुवर दास मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *