सडक हादसे में मारे गए व्यक्ति की नहीं हुई पहचान
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | अटेली मार्ग पर पडतल गांव के समीप बीती 20 मई को घटित सडक हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान न होने पर कनीना के उप नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखे व्यक्ति के शव की 72 घटे के बाद भी पहचान न होने पर शव विच्छेदन कर नगरपालिका प्रशासन की ओर से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बारे में नांगल मोहनपुर निवासी नरदेव ने कनीना सदर थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया था कि वह 20 मई को सायं करीब 7 बजे भोजावास पीपी पर बाईक में तेल डलवाने जा रहा था,पडतल पंहुचने पर एक अधेड आयु के नामालुम व्यक्ति ने उसे हाथ का संकेत कर रूकवा लिया ओर आगेे तक छोडने को कहा। नरदेव ने उसे बाईक पर बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद सामने से तेज गति से आ रहे एक भारी वाहन ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी। जिससे नरदेव बाईक समेत सडक से दूर जा गिरा जिसे मामूली चोटें आई ओर बाईक पर पीछे बैठा नामालुम व्यक्ति सडक पर जा गिरा जो भारी वाहन के टायर से कुचला गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने नरदेव की शिकायत पर हादसे के आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को उप नागरिक अस्पताल कनीना की मोर्चरी में रखवा दिया था। थाना इंचार्ज निरीक्षक रामनाथ ने बताया कि 72 घंटे बाद तक शव की पहचान नहीं होने पर नगरपालिका प्रशासन ने उसका ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया।