लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने दी बंपर वोट की आहुति

0

Oplus_131072

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | हरियााणा में छठें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को गुढा गांव के तीन मतदान केद्रों पर मोकपोल के बाद सुबह 7 बजे मत प्रक्रिया शुरू हुई। मतदाताओं में लोकतंत्र के पर्व को लेकर उत्साह बना हुआ था,जिसके दृष्टिगत सुबह 12 बजे तक इन बूथों पर 40 फीसदी मतदान हो गया। मतदाताओं के उत्साह के सामने गर्मी के तेवर भी फीके नजर आए। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतारें लगी रही। मतदाताओं की सुविधा के लिए भले ही कूलर-पंखे व पेयजल की व्यवस्था की गई थी लेकिन पसीने से तरबतर मतदाता वोट डालने के लिए लालायित थे। मतदान केंद्र पर बनाए गए सेल्फ् िप्वाईंट के नजदीक पानी का छिडकाव किया गया था। मत पर्ची एवं बूथ की जानकारी के लिए बीएलओ मुकेश कुमार उपस्थित रहे। समाचार भेजे जाने तक कहीं से अप्रिय घटना के समाचार नहीं थे।
17 में से दो उम्मीद्वारों के एजेंट ही बैठे दिखाई दिए
दिलचस्प बात रही कि भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव मैदान में डटे 17 उम्मीद्वारों में से मात्र दो पार्टियों के ही चुनाव एजेंट बैठे दिखाई दिए। जिससे भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच मुकाबले का आंकलन लगाया जा रहा है। इसके अलावा अटेली के सूजापुर में विधायक सीताराम यादव ने अपने परिवारजनों के साथ मतदान किया। सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चला।

सेल्फी प्वाईंट के प्रति कम रहा मतदाआतों का रूझान
मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाईंट बनाए गए थे लेकिन जागरूकता के अभाव के कारण कुछ मतदाताओं की ओर से ही इसका उपयोग किया गया। इसका मुख्य कारण मोबाईल फोन मतदान केंद्र में प्रतिबंधित हाना माना गया। सखी बूथ पर महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई थी। महाविद्यालय के विद्यार्थयों की ओर से मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को अधिक मतदान के लिए जागरूक कर रहे थे। एफएसटी के इंचार्ज डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि उनके पास 12 मतदान केद्रों का कार्यभार है। जिन पर वे लगातार नजर बनाए हुए थे। उन्होंने कहा कि इन बूथों पर सुबह नियत समय पर मतदान शुरू हुआ था। सुरक्षा व शांति वयवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है वहीं समय-समय पर आर्ब्जवर, एसडीएम,डीएसपी व थाना इंचार्ज की टीमें लगातार पेटोलिंग करती रही।

कार्यकर्ताओं ने बहाया पसीना
मतदान केंद्र के बार 100 मीटर परिधि में तंबू लगाकर बैठे कार्यकर्ताओं का गर्मी से बुरा हाल रहा। हालांकि वहां पर कूलर पंखे लगाए गए थे लेकिन लू के सामने सभी फेल रहे। गर्मी के चलते कार्यकर्ता पसीना-पसीना रहे। मतदाता तंबू की बजाय जल्दी घर पंहुचने के लिए प्रयासरत रहे।

रामबास मतदान केंद्र पर दिव्यागों को नहीं मिली व्हील चेयर की सुविधा
कनीना खंड के गांव रामबास में बनाए गए मतदान केंद्र 86-87 पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं की गइ्र थी। जिससे मतदाता ईवीएम तक पंहुचने के लिए परेशान होते रहे। ग्रामीण दिव्यांग मतदाता प्रवीन कुमार व धमेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें व्हील चेयर उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई थी लेकिन समय पर उन्हें मुहैया नहीं कराई गई। यहां पर मतदान केंद्र के बाहर ग्रामीण शरबत पिला रहे थे।
लोकतंत्र के महायज्ञ में योगीराज औमप्रकाश महाराज, ऋषिपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, डॉ मलय याज्ञिक, डॉ राशि याज्ञिक, अंजु कुमारी,रेखा आर्या, जगदीश कोटिल्य, मृदुल याज्ञिक के अलावा सरपंच वीरेंद्र दीक्षित, डॉ संजय यादव,हरिकिशन जोशी झगडोली, पूर्व सीपीएस अनिता यादव,पृथ्वीचंद नम्बरदार, सुनील कुमार ने वोट रूपी आहुति डाली।
इन्होंने किया पहली बार मतदान
पहली बात मतदान करने वाले गुढा निवासी मुकुल ने बताया कि मतदान करने पर उसे बेहद खुशी हुई है। इससे पूर्व वह अपने परिजनों से मतदान के बारे में सुनता रहा है। पहली बार अपने हाथ से वोट डालने पर खुशी मिली है।

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत आज शनिवार को ईवीएम में बंद हो गई जिसका फैसला अब 4 जून को होगा। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की 9 विधान सभाओं में कुल 1793029 मतदाता हैं जिनके लिए 1187 स्थानों पर 1933 मतदान केंद्र बनाए गए। जिनमें अटेली में 133 जगहों पर 215 बूथ, महेंद्रगढ़ में 146 जगहों पर 220 बूथ, नारनौल में 93 जगहों पर 153 बूथ, नांगल चौधरी में 120 जगहों पर 180 बूथ,लोहारू में 159 जगहों पर 230, बाढ़ड़ा में 147 जगहों पर 239 बूथ, दादरी में 134 जगहों पर 243 बूथ, भिवानी में 119 जगहों पर 220 बूथ, तोशाम में 136 जगहों पर 233 बूथ बनाए गए। जहां मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
100 या इससे अधिक आयु के 1007 मतदाता  
भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के सभी विधान सभा क्षेत्रों में 100 या इससे अधिक उम्र के 1007 मतदाता हैं। इसके अलावा 18 से 19 वर्ष के 40043 और 14300 दिव्यांगजन मतदाता हैं। 40043 युवा मतदाताओं में से अधिकांश ने अपने मत का पहली बार उपयोग किया है जिससे उनमें खुशी व्याप्त है। लोहारू हलके में 147, बाढ़ड़ा में 154, दादरी में 113, भिवानी में 121, तोशाम में 134, अटेली में 94, महेंद्रगढ़ में 90, नारनौल में 61, नांगल चौधरी में 93 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 वर्ष या उससे अधिक रही हैं। इसके अलावा युवा मतदाताओं में लोहारू में 4628, बाढ़ड़ा में 4683, दादरी में 4783, भिवानी में 3934, तोशाम में 4769, अटेली में 5161, महेंद्रगढ़ में 4739, नारनौल में 3670, नांगल चौधरी में 3676 शामिल हैं जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है। इसके साथ ही 28735 सर्विस वोटर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *