प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने किया सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण

0

Oplus_0

City24news@सुनील दीक्षित

कनीना | जिले के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ.रमेश चंद आर्य ने शुक्रवार को स्वास्थ विभाग के उप केंद्र बवाना, सीएचसी सेहलंग, पीएचसी भोजावास तथा उप नागकि अस्पताल कनीना का औचक निरीक्षण किया। 46 डिग्री तापमान में उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई,भवन व चिकित्सा सुविधाओं को परखा जो सराहनीय मिली। उन्होंने अस्पताल में दाखिल मरीजों से स्वास्ाि सुविधाओं को लेकर बात की। चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अस्पताल में एंटीरेबिज वैक्सीन सहित सभी प्रकार की मैडीसन उपलब्ध हैं। गर्मी में आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि वे हीटवेव से बचाव करें। अपने जरूरी कार्य सुबह-सांय करें ओर घर से बाहर निकलते समय सिर को कपडे से ढक कर रखें, पानी का अत्यधिक सेवन करें। फिर भी हीटवेव की चपेट में आते हैं तो सरकारी अस्पताल में जाएं ओर चिकित्सक की सलाह लें। उन्होंने कहा कि कनीना के अस्पताल में साफ-सफाई,दवा की उपलब्धता, एक्सरे मशीन का संचालन,मोर्चरी रूम पर विशेष ध्यान दिया गया है। क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनकी ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डिलीवरी केस अस्पताल में ही करवाने के लिए फोकस किया। इस मौके पर डॉ.जितेंद्र मोरवाल, डॉअंकित शर्मा,सतेंद्र यादव,डॉ.नेहा यादव हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *