पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने ‘समाधान अभियान’ का किया आयोजन
City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली। पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बैंगडूबी आर्मी कैंप में अपने आउटरीच कार्यक्रम के तहत ‘समाधान अभियान’ का आयोजन किया। इस अवसर पर सचिव (पूर्व सैनिक कल्याण विभाग) डॉ. नितेन चंद्रा ने भूतपूर्व सैन्य कर्मियों के साथ बातचीत की और सरकार की वचनबद्धता को दोहराया कि वह उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। उन्होंने भूतपूर्व सैन्य कर्मियों के लिए सरकार के समर्थन को भी दोहराया।
‘समाधान अभियान’ पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों का सम्मान करने तथा उनके साथ सक्रिय रूप से जुड़ने और विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उनकी शिकायतों का समाधान करने की एक पहल है।
‘समाधान अभियान’ अपनी सक्रिय सहभागिता एवं सार्थक संवाद के माध्यम से पूर्व सैनिकों के लिए एक अनुकूल माहौल बनाना चाहता है ताकि वे और आगे बढ़ सकें तथा समाज में अपना सकारात्मक योगदान दे सकें।
इस अभियान के दौरान महानिदेशक पुनर्वास मेजर जनरल एसबीके सिंह ने पूर्व सैनिकों के पुनर्वास के लिए उपलब्ध विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने भूतपूर्व सैन्य कर्मियों से उनके लिए उपलब्ध उद्यमिता के अवसरों का लाभ उठाने का भी आह्वान किया।