क्या इस बार रोहित – कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में रच पाएंगे इतिहास?
City24news@भावना कौशिश
मुंबई। आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं हार्दिक पंड्या के कंधों पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी होगी। इस टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय फैन्स को काफी उम्मीदें हैं। दरअसल, भारतीय टीम ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है। साथ ही वह 2007 के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है। अब आगामी टूर्नामेंट के जरिए इस सूखे को समाप्त करने का एक सुनहरा मौका होगा। हालांकि साल 2023 में भी भारत को आईसीसी खिताब जीतने के दो सुनहरे मौके मिले थे, लेकिन दोनों बार फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों उसे पराजित होना पड़ा था। भारतीय टीम के खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप के जरिए एक और सूखा खत्म करना चाहेंगे। यह सूखा टी20 वर्ल्ड कप में शतक का है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओर से काफी सालों से कोई शतक नहीं लगा है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से इकलौता शतक सुरेश रैना ने लगाया था। रैना ने साल 2010 में वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में शतकीय पारी खेली थी।