जिलाधीश ने नीट परीक्षा के मद्देनजर नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 22 (।) व 23 (॥) के तहत जिला में आगामी 5 मई को आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह व फिरोजपुर झिरका में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 में निहित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों के अनुसार कार्य करेंगे।
जिलाधीश के आदेशों अनुसार नूंह में पुलिस लाइन में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में एसडीओ मेवात वॉटर सर्विसेज डिविजन अजयदेव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है व हिंदू हाई स्कूल के नजदीक स्थित हिंदू विद्या निकेतन स्कूल में नायब तहसीलदार नरेंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी फिरोजपुर झिरका के एसडीओ आस मोहम्मद को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा बागवानी विकास अधिकारी फिरोजपुर झिरका श्याम सिंह को अरावली पब्लिक स्कूल मूसानगर फिरोजपुर झिरका पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस दौरान एसडीएम नूंह व एसडीएम फिरोजपुर झिरका परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।