पांच मई को चार परीक्षा केंद्रों पर होगी एनईईटी की परीक्षा 

0

 City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | जिला नूंह में राष्टï्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा पांच मई को चार विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एनईईटी (यूजी) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। एनईईटी परीक्षा को लेकर जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा ने परीक्षा के दिन निर्धारित परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा-144 लगा दी है। परीक्षा के दिन पांच मई को दोपहर एक बजे से सायं छह बजे तक या परीक्षा प्रक्रिया समाप्त होने तक परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट से संबंधित सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भीड़ एकत्रित करने तथा हथियार (जैली, कुल्हाड़ी, चाकू आदि) लेकर चलने पर भी पाबंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त परीक्षा को लेकर बाहर से आने वाले परिक्षार्थियों के आगमन और ठहराव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा – एनटीए द्वारा नूंह जिला में चार केंद्रों पर पांच मई को परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, जिनमें राजकीय मॉडल संस्कृति सी.से. स्कूल फिरोजपुर-झिरका, डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन नूंह, अरावली पब्लिक स्कूल मूसा नगर फिरोजपुर-झिरका, हिंदू विद्या निकेतन स्कूल, वार्ड नंबर 12 पंडित मौहल्ला नूंह परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *