गरीब बच्चे भी अच्छे शिक्षण संस्थान में अपनी पढाई जारी रख सकेंगे
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | हरियाणा पुलिस की पहल पर पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, समाजसेवी एवं पुलिस विभाग के सहयोग से अब गरीब बच्चे भी देश के अच्छे शिक्षण संस्थान में अपनी पढाई बिना किसी तनाव के जारी रख सकेंगे । नूंह जिले के ऐसे 10 मेधावी छात्र बैंग्लोर के एक कोचिंग सेंटर में IIT व NEET की परीक्षा तैयारी के लिये आगामी 15 मई को रवाना हो रहे हैं । चयनित किये गये इन 10 छात्रों व उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है । चयनित छात्रों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नूंह नरेन्द्र सिंह बिजारणिया से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त कर प्रसन्नता जाहिर की ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाईन नूंह में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, एनजीओ संचालक मीनाक्षी सिंह के अलावा नूंह पुलिस के अधिकारियों के सहयोग से विगत 28 मार्च 2024 को 10 वी कक्षा में पढ़ने वाले 383 बच्चों का टेस्ट लिया गया था । जिसमें से 25 मेधावी छात्रों का चयन कर उनका 07 अप्रैल 2024 को पुलिस लाईन नूंह में स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में विशेषज्ञों की टीम द्वारा साक्षात्कार लिया गया । जिसमें से 10 छात्र/छात्राओं का चयन किया गया । जिसमें 2 छात्रायें भी शामिल हैं ।
जिला प्रशासन का प्रयास है कि हरियाणा के सबसे पिछडे नूंह जिले में जिन बच्चों के माता–पिता आर्थिक तंगी के चलते अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं, ऐसे बच्चों को अब आर्थिक तंगी के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । खास बात यह है कि बैंग्लोर में कोचिंग लेने जा रहे ग्रामीण पृष्ठभूमि के मेधावी बच्चे किसान/मजदूर या गरीब परिवार से संबन्ध रखते हैं । अब वह शिक्षा के क्षेत्र में उडान भरने जा रहे हैं । इस कार्य को सफलता की तरफ ले जाने में अहम भूमिका नूंह पुलिस ने निभाई है । लेकिन उनके इस मिशन को सफलता के मुकाम तक ले जाने में सामाजिक संस्था Donate–an–Hour Tauru चलाने वाली मीनाक्षी सिंह के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, खण्ड शिक्षा अधिकारी नूंह, साजिद सरपंच रेवासन, महताब अहमद नूंह, कमाल पूर्व सरपंच रीठठ, मुमताज सरपंच रीठठ, सत्तार बडका, आफताब सरपंच बाबूपुर इत्यादि गणमान्य लोगों ने इन मेधावी छात्रों की फीस भरने से लेकर अन्य खर्चों में आर्थिक मदद की है ।
सबसे खास बात यह है कि जिन 10 बच्चों को बैंग्लोर कोचिंग सेंटर भेजने के लिये चयन किया गया है । ये सभी जिला नूंह के सरकारी स्कूलों के छात्र हैं और ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं । जो अब किसी निजी स्कूल के छात्रों के अलावा साधन सम्पन्न परिवार के बच्चों की तरह NEET/IIT की पढाई बिना किसी झिझक के जारी रख सकेंगे ।
03 बच्चे पहले भी गाड चुके सफलता के झण्डे :-
पंचायत विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक (Joint Director) ऋषिपाल दांगी, तावडू क्षेत्र की सामाजिक संस्था की संचालक मीनाक्षी सिंह व अन्य के प्रयास से पहले भी बैंग्लोर स्थित कोचिंग सेंटर में नूंह जिले के गरीब परिवार के तीन मैधावी छात्रों को आईआईटी / नीट की कोचिंग के लिए भेजा गया था जिनमें से दो छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में करीब 99 फीसदी अंक हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया हैं । इन बच्चों को बैंग्लोर में वर्ष 2022 में बैंग्लोर कोचिंग लेने के लिए भेजा गया था । उम्मीद यही की जा रही हैं इसी माह बैंग्लोर भेजे जा रहे 10 मेधावी बच्चे भी आई0आई0टी0 / नीट की कोचिंग लेकर परीक्षा में सफलता के झण्ड़े गाडकर मेवात जिले का नाम देशभर में रोशन करेंगे ।