राजस्थान की सीटों पर मतदान प्रतिशत घटना चिंता का विषयःजोशी
जनता का मूड बदलाव की ओर भी संकेत करता है
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| लोकतंत्र के महापर्व पर देश की 102 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में राजस्थान में मतदान प्रतिशत कम रहा। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्टीय अध्यक्ष एलसी जोशी ने कहा कि मतदान के दौरान उन्होंने जयपुर,अलवर,भरतपुर,करौली,धौलपुर, दौसा,नागौर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केद्रों का दौरा किया जहां मतदान धीमी गति से चला। उन्होंने कहा कि इन सीटों पर पिछली बार से इस बार छह प्रतिशत मतदान कम हुआ है। उन्होंने मतदान प्रतिशत में कमी आने पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे भाजपा को नुसान होता है या कांग्रेस को फायदा ये देखने की बात नहीं बल्कि ये माना जा रहा है कि जनता बदलाव के मूड में है। राजस्थान की जनता लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए प्रयासरत है। आमजन को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी दिखानी चाहिए।