नीले सूट में दिखाई दीं हेमा मालिनी

City24News@ भावना कौशिश
मुबंई। बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें अपने जमाने से लेकर आज तक, खूब प्यार मिला है। इन्हीं बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हेमा मालिनी हैं। शोले, ड्रीम गर्ल और कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबके दिलों में जगह बनाने वाली हेमा, आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी पहले थीं। इसका सबूत उनका लेटेस्ट लुक है।
गुलाबी पाइपिंग और गोल्डन थ्रेड वर्क ने बढ़ाई खूबसूरती
ड्रीम गर्ल के इस नीले सूट में पिंक रंग की पाइपिंग का इस्तेमाल किया गया था, जो सूट के रंग के साथ कन्ट्रास्ट क्रिएट करते हुए हाईलाइट हो रहा था। कुर्ते की नेकलाइन पर गोल्डन कलर का थ्रेड और सीक्वन वर्क था। इसके बीच में कलरफुल धागों का इस्तेमाल करते हुए फूल के आकार बनाए गए थे। बस्ट पोर्शन पर जरी वर्क से बनाई गईं बूटियां भी कुर्ते को प्यारा लुक दे रही थीं।
यूं किया लुक को राउंड ऑफ
हेमा मालिनी ने अपने लुक की हर डीटेल को कम्फी ही रखा। एक ओर उनका सूट कम्फर्टेबल फिट का था, तो दूसरी ओर उन्होंने फुटवेअर में स्लिप ऑन सैंडल्स चुनी थीं। इस लुक को एक्ट्रेस ने स्टाइलिश शेड्स के साथ राउंड ऑफ किया था। उनके चेहरे पर मिनिमल मेकअप था, तो वहीं बाल सिंपल मिडिल पार्ट कर खुले रखे गए थे।(स्रोत: समाचार एजेंसी)