यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर ऑफ द वर्ल्ड’ सत्यम उपाध्याय अविस्मरणीय

0

City24news@ब्यूरो
फ़रीदाबाद| यंगेस्ट प्रोफेशनल सिंगर ऑफ द वर्ल्ड’ सत्यम उपाध्याय अविस्मरणीय व सौभाग्य के पल जब श्री राम
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव, अयोध्या में राम मंदिर परियोजना के प्रणेता श्री चंपत राय जी व श्री बजरंगबांगड़ा जी से हुई मुलाक़ात
सत्यम उपाध्याय के लिए अविस्मरणीय व सौभाग्य के पल रहे जब दिनांक 25 मई 2024 को अयोध्या से
पधारे आदरणीय श्री चंपत राय जी और श्री बजरंग बांगड़ा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। श्री चंपत राय जी श्री
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव, अयोध्या में राम मंदिर परियोजना के प्रणेता रहे हैं। श्री बजरंग बांगड़ा
जी एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद के महासचिव हैं। वह एकल अभियान भारत के
अध्यक्ष रहे हैं जो ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहे।
सत्यम की लगभग 20 मिनट तक आगामी योजनाओं पर बातचीत हुई, सत्यम ने अपना राम भजन ‘आ गए हैं
श्री राम’ सुनाया जिसको सुनकर श्री चंपत जी ने कहा लगता है सत्यम को संगीत जन्म से ही प्राप्त हुआ है
उन्होंने सत्यम को बहुत आशीर्वाद दिया राम भजन सुनकर आदरणीय चंपत जी ने यह भी कहा कि यह पूर्व
जन्मों का अंश है व सत्यम की कड़ी मेहनत व अच्छा रियाज परिणाम है कि सत्यम ने इतनी कम उम्र में यह
सफलता प्राप्त की है। सत्यम के लिए यह पल बहुत ही भावुक करने वाले थे। आज सत्यम अपने को धन्य
मानता है कि उसकी भेंट स्वयं प्रभु राम मंदिर के प्रणेता श्री चंपत जी से हुई।
डॉ सविता उपाध्याय जो सत्यम की माँ ने हैं ने बताया कि यह सत्यम के लिए गौरव के पल रहे सत्यम की
हार्दिक इच्छा थी कि वह अपना राम भजन आदरणीय चंपत जी के समक्ष प्रस्तुत करे व उनका आशीर्वाद प्राप्त
करे. डॉ सविता इस पल के लिए प्रभु श्री राम का धन्यवाद करती हैं व प्रेरणास्रोत रहे आदरणीय श्री पवन
जिंदल जी व श्री बजरंग बांगड़ा जी का आभार व्यक्त करती हैं। सत्यम को आदरणीय पवन जिंदल जी व श्री
बजरंग बांगड़ा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ व सभी ने सत्यम के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
सत्यम ने अपनी योजनाओं के सन्दर्भ में विस्तार से बताया जिसकी सभी ने सराहना कर बधाई दी।
ख़ास बात यह हैं कि राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वर्सटायल सिंगर सत्यम उपाध्याय चार वर्ल्ड रिकार्ड
अपने नाम कर चुके हैं. आपको हिंदुस्तान गौरव अवार्ड-2019, ‘भारत गौरव रतन अवार्ड-2018’, भारत श्री अवार्ड-
2018, ‘राजीव गाँधी एक्सीलेंस अवार्ड-2016’,‘इण्डिया अचीवमेंट अवार्ड-2017’आदि कई सम्मानों से सम्मानित
किया जा चुका है फिर भी वह अपनी संगीत साधना में मग्न रहते हुए अपना सारा समय संगीत व वाद्य यंत्रों
के साथ व्यतीत करते हैं ।
19 वर्ष के सत्यम ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर हैं।
सत्यम ने उत्तराखंड हरिद्वार व ऋषिकेश में कार्यक्रम में भाग लिया और इससे पूर्व गुजरात, उड़ीसा, जयपुर,
बनारस, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, हरियाणा आदि कई स्थानों पर सैंकड़ों बार प्रस्तुति दे चुके हैं। “संगीत साधना
है” को अपना गुरुमंत्र मानते हैं व दिनरात अपनी पढाई के साथ रियाज़ करते हैं. आपके “फेसबुक द कीड़ा”,
“नज़र” , “हासिल”, “मेरा खुदा”, “क्यों तू नहीं”, “लापता” सोंग हैं जिसकी चर्चा पूरे संगीत जगत में है. हाल ही
में सत्यम के राम भजन “राम राज” को सभी ने बहुत सराहा व पसंद किया।
मुंबई में रहते हुए सत्यम ने अपनी लघु फिल्मों ‘आखिरी मुकाम’, ‘अक्स’ और ‘रहस्य के लिए लेखन’, निर्देशन
और मुख्य कलाकार के रूप में अभिनय किया है। मुंबई में अपनी मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करते हुए संगीत
के साथ-साथ रियाज़ कर रहे हैं, कमाल की बात यह है कि लगातार चार समेस्टर से कॉलेज में टॉप कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *