रक्षाबंधन पर्व को लेकर महिलाओं ने की राखियों की खरीदारी

0

पांच रुपये से पांच हजार तक की राखियां मचा रही धूम
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। रक्षाबंधन पर बाजार सजे नजर आए। रक्षाबंधन से एक दिन पहले बाजारों में राखी, कपड़े, मिठाई, उपहारों की दुकाने सज गई हैं। वहीं दूसरी तरफ रक्षाबंधन के लिए बाजार में अभी से रौनक दिखाई देने लगी है। दुकानें कई तरह के डिजाइन की राखियों से सज गई हैं। इस बार तिरंगे रंग में रंगी हुई राखियों की डिमांड भी बढ़ गई है। इसके साथ ही बड़ों को स्टोन वाली राखी ज्यादा भा रही हैं तो बच्चों को लाइट वाली राखियां पसंद आ रही हैं। महिलाओं के बांधने के लिए लुम्बे भी इस साल साधारण राखी की बजाय बैंगल की स्टाइल में आ गए हैं। राखियों की पैकिंग देखकर भी लोग खरीदारी कर रहे है।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार किस्म-किस्म की राखियों से पूरी तरह से सजकर तैयार है। बहनें अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी में जुटी हुई हैं। वैसे तो कई ऐसे राखियां हैं जो लोगों को लुभा रही हैं। लेकिन इन राखियों के बीच मोदी की राखियां भी धूम मचा रही है। रक्षाबंधन पर इस बार पीएम मोदी की तस्वीर लगी हुई राखियों की धूम भी देखी जा रही है। सेक्टर-आठ में स्थित दुकानदार रोहन ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहनें भाईयों के लिए उनके पसंद की राखी खरीदती हैं। अधिकांश चांदी और सोने की ही राखी खरीद रही हैं। इस बार कारोबार पिछले साल की अपेक्षा अच्छा होने की उम्मीद है। उनके यहां दस रुपये से डेढ़ हजार तक की राखियां उपलब्ध है।

यह राखियां है खास: बाजारों में इस बार दुकानों पर अमेरिकन डायमंड वाली राखियों की डिमांड भी है। इसकी चमक ही इन्हें ज्यादा आकर्षक बनाती हैं। ये राखियां 350 से 500 रुपये तक मिल रही हैं। बाजारों में इस बार भैया-भाभी के लिए राखी के सेट आ रहे है। इन सेटों पर कुंदन का वर्क किया हुआ है। स्टोन वर्क वाले सेट भी आ रहे हैं। ये 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की रेंज में मौजूद हैं। इसी के साथ साधारण लुम्बे की बजाय भाभियों के बांधने के लिए बैंगल स्टाइल में लुम्बे आए हैं। ये दिखने में काफी आकर्षक लग रहे हैं। ये लुम्बे 60 रुपये से लेकर 200 रुपये तक मिल रहे है। बड़ों के अलावा बाजारों में बच्चों में आजकल मोदी के फोटो लगी राखियों के अलावा 15 अगस्त को देखते हुए तिरंगे रंग में रंगी हुई राखियां भी खास स्थान बना रही है। डोरेमॉन, छोटा भीम और बेनटेन की लाइट वाली राखियां आई हैं। ये बच्चों को काफी पसंद आ रही हैं। इसमें बिना लाइट वाली राखियां भी हैं। ये 30 रुपये से 100 रुपये तक की रेंज में हैं। इसी के साथ बाजारों में फ्लावर, स्टोन, मोती, कार्टून, कलावे, ब्रैसलेट, म्यूजिक, लाइट, लकड़ी और रुद्राक्ष की राखियां खूब मिल रही हैं। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को बेहतरीन तरीके से सजाया है। बाजारों मे पांच रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक राखियां बिक रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *