मांगे पूरी न होने पर सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
City24news/पंकज
सोहन | कर्मचारियों को पक्का करने और 26 हजार रुपये वेतन की मांग को लेकरसोहना के देवीलाल स्टेडियम में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया गुस्साए कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका। सफाई कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वन विभाग में कई कर्मचारी ऐसे हैं जो 28 सालों से यहीं पर कार्यरत हैं सरकार पूरी तरह से भेदभाव का काम कर रही है। इन कर्मचारियों ने बुधवार को स्टेडियम पर प्रदर्शन किया व सीएम का पुतला फूंका। सफाई कर्मचारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
सफाई कर्मचारी नेता आजाद भामला ने बताया कि कि पिछले 17 साल से हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी कच्चे कर्मचारियों के रूप में लगातार ग्रामीण क्षेत्र में सफाई का काम कर रहे हैं। बार-बार सरकार से भी अनुरोध किया जा रहा है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपए किया जाए। लेकिन सरकार इन कर्मचारियों की तरफ कतई ध्यान नहीं दे रही। जिसकी वजह से ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में काफी रोष बना हुआ है। मांग पूरी न होते देख सोहना के ग्रामीण सफाई कर्मचारीयोनि मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेता देवी राम ने बताया कि सरकार बार-बार सफाई कर्मचारियों को दिलासा देती है लेकिन अपने यादव को पूरा नहीं कर रही यह सरकार झूठे वादे करके सरकार में आई लेकिन अब कर्मचारियों की मांगों को नहीं मान रही