हरियाणा में JJP को झटका: जेजेपी के सोहना हलकाध्यक्ष सहित 20 पदाधिकारीयो ने दिया सामुहिक इस्तीफा

City24news/संजय राघव
सोहना | हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद जेजेपी में कुछ सही नही चल रहा ।अब जननायक जनता पार्टी को एक और झटका लगा है। पार्टी के हल्का अध्यक्ष ने जिला वरिस्ठ उपप्रधान व उपप्रधान सहित 20 पदाधिकारी यो ने सामुहिक इस्तीफा दिया है। हालांकि उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं है।
जेजेपी के हलकाध्यक्ष व पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन शैलेश खटाना ने बताया कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में पार्टी नेताओं व जन प्रतिनिधियों को कोई तवज्जों न देकर सम्मान न देने की बात कही है। इसलिए वे अपने पदाधिकारी के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उन्हें पार्टी अनाधिकृत नेतृत्व और पार्टी के दिशा-निर्देशों के विपरीत महसूस हो रहा है। इसलिए उनका त्याग पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में जेजेपी वह इनेलो का कोई जनाधार नहीं रहा। कार्यकर्ता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे है।
किस-किस ने दिया इस्तीफा
ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश खटाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज बंधवाड़ी, मेहर चंद दायमा प्रदेश सचिव, अ, जिला उपाध्यक्ष मोहन सैनी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश खटाना, जिला महासचिव रामकिशन भाटी, खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष मानसिंह, सरपंच किसान सेल अध्यक्ष हरिप्रसाद, जिला सचिव सुलेमान सूली, जगजीत चौधरी जिला सचिव ,रामनिवास जांगड़ा जिला महासचिव, विजय सरपंच पंचायत प्रकोष्ठ, अध्यक्ष विक्रम खटाना ,उपाध्यक्ष हल्का सोहना देवराज खटाना महासचिव , रवि कुमार उपाध्यक्ष जिला गुड़गांव, दुर्गा सचिव गुड़गांव, धर्मवीर उपाध्यक्ष सोहना