स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आज गांव बालावास जाट में : नोडल अधिकारी स्वीप
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्प है। जिला प्रशासन विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से सोमवार 9 सितंबर को प्रात: 10 बजे से स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) गतिविधियों के तहत बावल खण्ड के गांव बालावास जाट के राजकीय विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को बढ़चढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने दी। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत जिला के सभी खंडों को कवर किया जाएगा।