विश्व डेंगू दिवस पर ग्रामीणों को किया जागरूक

Oplus_0
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | बृहस्पतिवार को सीएचसी सेहलंग व पीएचसी भोजावास में विश्व डेगूं दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सेहलंग में आयोजित शिविर में डॉ.प्रभा ने डेंगू से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने आमजन से कहा कि डेंगू एक जानलेवा बिमारी है जो एडिज मच्छर के काटने से फै लती है जो दिन के समय काटता है। ये मच्छर रूके हुए एवं साफ पानी में पनपता है। स्वास्थ निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि बुखार होना, तेज सिरदर्द होना, मांसपेशियों व जोडों में दर्द होना, आखों में जलन होने पर नजदीकी अस्पताल में जाएं ओर रक्त की जांच करवाएं। सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच निरूशुल्क है जबकि निजी अस्पतालों में 600 रूपये में ये जांच कराई जा सकती है। पीएचसी भोजावास में डॉ.दीपांशु व एचआई राजकुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने घर के नजदीक गंदा पानी जमा न होने दें, घर के अंदर फर्श पर फिनाईल का पौछा लगाएं। सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे के रूप में मनाएं। घर के बर्तनों, कूलर,टंकी,फ्रिज, गमले को सूखाकर प्रयोग में लाएं। इस मौके पर पूनम,प्रेमलता, अनिल कुमार, अमरजीत, महेंद्र सिंह, आशीष कुमार पंकज, प्रवीन,विजय,सुषमा,मंजू, उषा, पुष्पा,जयश्री के अलावा एमपीएसएस राजेंद्र कुमार, नवनीत,इंद्रजीत,भपेंद्र,धर्मेंद्र, मंशा, आशा, उपस्थित थे।