सक्षम एप से विभिन्न सुविधाएं : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

0

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए उपलब्ध सक्षम एप से विभिन्न सुविधाएं : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह
कहा, पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन तक ऐप द्वारा मिलेंगी सुविधाएं
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद| 30 अप्रैल।  जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता अब बेहद आसान तरीके से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इस काम में सक्षम एप मदद उनकी करेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से इस ऐप को बनाया है। यह ऐप दिव्यांग और बुजुर्गों की सुविधा के लिए एक उपकरण है। दिव्यांगजन और बुजुर्ग मतदाता इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन और बुजुर्ग मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा का लाभ उठाने तक इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप को डिजाइन करते समय दिव्यांगजन और बुजुर्गों की सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है। यह ऐप नागरिकों को विभिन्न चुनाव संबंधित सेवाओं तक पहुंच में मदद करता है, जैसे की निर्वाचन के लिए पंजीकरण, मतदाता सूची की जांच, मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन इत्यादि। इसके माध्यम से लोग चुनाव से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं तक भी पहुंच सकते हैं। यह ऐप नागरिकों को सुविधा और स्थिरता प्रदान करता है, जिससे चुनाव प्रक्रिया सुगम और पारदर्शी होती है।

सक्षम एप द्वारा मिलने वाली सुविधाएं –

एप के माध्यम से दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में जान सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वह मतदान केंद्र पर व्हील चेयर, पिक एण्ड ड्रॉप और सहायता के लिए भी अनुरोध कर सकते है। एप के द्वारा वह मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के साथ साथ मतदान केंद्र, बूथ की पता और  उम्मीदवार का विवरण जान सकते हैं। एप के द्वारा सूचना और शिकायत भी उपयोगकर्ता शिकायत दर्ज कर सकता है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *