एसपी डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व में पुलिस का शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार
City24news@हरिओम भारद्वाज
होडल | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में लोकसभा चुनाव मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान शराब तस्करी पर प्रहार करते हुए अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल यशवीर को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की कैन्टर गढी लालवा रोड शराब ठेके के बराबर में खडा है जिसमे बिना कागजात के अवैध शराब भरी है। टीम ने तुरंत मौका पर दबीश दी तथा मौका पर गाडी चालक बासंवा निवासी लखपत को काबु किया तथा शराब बारे बिल वा पास मांगे तो चालक ने चार पास जो दो बिल पास ठेका थाना रोड होडल वा एक पास सौन्ध व एक पास चरण सिंह चौक होडल का पाया गया जो मुताबिक वैरीफीकेशन पास गाडी अपने रुट से आगे गढी ठेका पर शराब उतारना पाया। इस संबंध में मौका पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने भी गलत तरीके से अवैध शराब होने बारे अपनी पुष्टि की। टीम ने शराब तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 15 लाख रुपए की कीमत की 600 पेटी अवैध शराब देसी मस्ताना की बड़ी खेप सहित आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है मामले में सन लिप्त अन्य आरोपी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
उपरोक्त मामलों में आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।