ज्वैलर्स की दुकान पर फायर करने के आरोप में 2 युवकों को किया गिरफ्तार
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | 132 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन के सामने एक ज्वैलर्स की दुकान पर बीती 22 अप्रैल को फायर कर सनसनी फैलाने वाले तीन यूवको में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान कुलदीप निवासी बेरी व विजयंत वासी बाघपुर, जिला झज्जर के रूप में हुई है | शनिवार के दिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की जिस पर कोर्ट ने 6 दिन के रिमांड को मंजूरी दी | तीसरे आरोपी की तलाश जारी है |
बता दें कि बाइक पर सवार होकर आये इन युवकों ने 22 अप्रैल को दोपहर के समय वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी सूचना मिलते ही कनीना सिटी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी हासिल कर जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा निर्देशन में सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने गई तो उन्होंने व अन्य लोगों ने मिलकर गिरफ्तारी से बचाने के लिए पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर दी। इस ऑपरेशन में झज्जर के बेरी थाना की पुलिस टीम भी कनीना थाना पुलिस के साथ थी। ईंट व पत्थरों से किए गए हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई वहीं पुलिस कर्मचारियों को चौटेँ आई। इस घटना की शिकायत झज्जर के थाना बेरी में की गई जहां उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इधर कनीना में हुई वारदात के बारे में शिकायतकर्ता बालकिशन ने थाने में शिकायत देते हुए कहा था कि दोपहर के समय वह अपनी ज्वेलर्स की दुकान पर दो ग्राहकों के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों में से दो दुकान में घुस गए और तीसरा बाइक पर बैठा रहा। दुकान के अंदर घुसे लड़कों के पास पिस्टलनुमा हथियार था। जिन्होंने ग्राहक को धमकाकर बैठा दिया और मालिक से तिजोरी की चाबी मांगी | इस दौरान एक फायर भी किया गया| शोर मचाने पर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। आने- जाने वालों के हाथ टिकने से पुलिस डंप नहीं उठा सकी थी | जिसके चलते आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने में दिक्कत आई | पुलिस ने अब दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की तलाश जारी है।
इस संदर्भ में थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि ज्वैलर्स की दुकान में फायर कर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार एसडीजेएम कोर्ट में पेश कर 10 दिन का रिमांड मांगा गया | कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान आरोपियों से तीसरे युवक का पता लगाया जाएगा तथा वारदात के समय शामिल हथियार आदि बरामद किए जाएंगे।