कनीना मंडी में सरसों खरीद के लिए दो दिवसीय शेड्यूल जारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| सरसों की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मुल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल बेचने तथा 8 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम 25 क्विंटल की खरीद करने के लिए मार्केट कमेटी कीी ओर से दो दिवसीय शेड्ूल जारी कर दिया है। इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव ने बताया कि सरसों की खरीद गांवों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी। कोई भी किसान बिना रोस्टर के अपनी फसल मंडी में ना लाए। उन्होंने बताया कि बताया कि 24 अप्रैल को नई अनाज मंडी कनीना चेलावास में कोका, रामबास, रसूलपुर, खैराना व तलवाना गांवों के किसानों की सरसों खरीद की जाएगी। 25 अप्रैल को कलवाड़ी, पड़तल, गाहडा, गोमला, ढाणा व बेवल गांवों के किसानों की सरसों खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान गेट पास कटवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लाएं। बिना रोस्टर के किसी भी किसान की सरसों खरीद नहीं की जाएगी।