पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रृद्वांजलि
हमें अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलते हुए यह प्रण करना है कि हमें देश के लिए काम करना है- देवेन्द्र अग्रवाल
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सेक्टर-37 अशोका एन्कलेव भाग-3 में समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) के कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देवेन्द्र अग्रवाल(देबू),सचिन मंगला,हरीश गर्ग,मुकेश अग्रवाल,विरेन्द्र यादव,हरकेश,हरिओम व लव कुश ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रृद्वांजलि दी। इस अवसी पर देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसा यशस्वी और तपस्वी विरला ही पैदा होता है जिन्होनें सिर्फ देश के बारे में सोचा। उन्होनें कहा कि देश के हर गांव की सडक़ को शहर से और राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे का काम अटल जी के राज में ही हुआ जिसकी आजतक सराहना लोग करते है। उन्होनें कहा कि माबाईल क्रांति भी अटल जी की ही देन है जिसने सभी जातियों व साप्रंदायो को एक दूसरे से जोडऩे का काम किया। उन्होनें कहा कि आज हमें अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिन्हों पर चलते हुए यह प्रण करना है कि हमें देश के लिए काम करना है और रोज एक घण्टा गरीब जनता की सेवा में लगाना है।