पेड़-पौधे हैं हमारी जिंदगी-डॉ.मिश्रा
आरोही मॉडल स्कूल में पौधारोपण कर किया गया नववर्ष का स्वागत
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। सिवानी मण्डी – सिवानी खण्ड के निकटवर्ती गांव खेड़ा स्थित आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में नववर्ष के शुभारम्भ पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनूठी पहल के तहत पर्यावरण जागरूकता को आगे बढ़ाते हुए वृक्षारोपण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल प्रींसिपल डॉ.संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पेड़-पौधे हमारी जिंदगी है।ये हमें न केवल सांस लेने के लिए शुद्ध हवा देते हैं बल्कि कई प्रकार की घातक बीमारियों की दवाएं भी देते हैं।हमारे आयुर्वेद के अनुसार तो जड़ी बूटियों से सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव है।डॉ.मिश्रा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग व वैश्विक जलवायु परिवर्तन और दिनों-दिन बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है।इनसे बचने का एक ही तरीका है सबसे ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाना।आज बिगड़ते पर्यावरण के कारण मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों और संपूर्ण प्राणी जगत का अस्तित्व ही संकट में पड़ गया है। अब भी हम नहीं संभाले तो इसका खामियाजा पूरी दुनिया को निकट भविष्य में भुगतना पड़ेगा।इसलिए नए पौधे लगाने के साथ-साथ पुराने पेड़ों की रक्षा भी करें।इस मौके पर स्कूल स्टॉफ से रामधन,पर्यावरण प्रेमी मुकेश धानिया,हिमांशु मदान,सतीश कादमा,सुंदर गार्ड व मोहित आदि उपस्थित रहे।