डॉo बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर आज देश कर रहा उन्नति:- टीपर चंद शर्मा भाजपा नेता

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | पूर्व कैबिनेट मंत्री व विकास पुरुष विधायक बल्लभगढ़ पंo मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टीपर चंद शर्मा ने सभी पार्षद ,मण्डल अध्यक्ष ,ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तों के साथ अंबेडकर चौक बल्लभगढ़ पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष आज सफाई अभियान चलाकर सर्व प्रथम उनकी प्रतिमा को साफ़ किया।
और आसपास के एरिया को साफ़ किया ।इस अवसर पर निगम के सफाई कर्मचारियों ने भी अंबेडकर चौक और उसके आस पास के इलाके में अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया ।भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा ने कहा की भाजपा ने देश और प्रदेश में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते और उनके संविधान का हमेशा सम्मान करते हुए उसी के पद चिन्हों पर चलकर निर्णय लिए हैं आज संविधान के अनुसार देश में तरक्की के रास्ते खुले हैं ।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय जांगड़ा,मंडल अध्यक्ष विपिन तायगी,मंडल अध्यक्ष पवन सैनी,नवीन चेची,स्वराज भाटी,मान सिंह, सुंदर सिंह,महावीर सैनी ,मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी सहित शहर में गणमान्यजन मौजूद रहे ।