तंबाकू मुक्त युवा, अभियान के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक
रामबास विद्यालय में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ किया है। जिसके तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबास में विद्यार्थियों को तम्बाकू व नशे के दुष्प्रभाव बताकर दूर रहने का संदेश दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि देश में हर साल लगभग 13 लाख लोग तंबाकू के सेवन से उत्पन्न होने वाली बिमारी के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। युवाओं मे हुक्के सहित तंबाकु का फैशन बन गया है लेकिन इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे तंबाकू के सेवन और इसकी लत से दूर रहें। उन्होंने कहा कि 60-दिवसीय अभियान में पांच प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें तम्बाकू के खतरों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना, स्कूलों और कॉलेजों को तंबाकू से मुक्त रखने, सीओटीपीए 2003 और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम (पीईसीए) 2019 के प्रवर्तन को मजबूत करना, तंबाकू-मुक्त गांवों को बढ़ावा देना और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पहुंच को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सस्थ निरीक्षक राजकुमार, एमपीएचडब्ल्यू प्रवीण, एएनएम उषा, एएनएम कमला उपस्थित थे।