युवा पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की भावना से जोड़ रही तिरंगा यात्रा : डा. बनवारी लाल

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। भारत देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाली देश के वीर शहीदों व तिरंगा के सम्मान में मंगलवार को बावल उपमंडल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल के नेतृत्व में देश के अमर शहीद बलिदानियों के शौर्य व तिरंगा के सम्मान को समर्पित विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में आमजन सहित बावल क्षेत्र की जनता ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए शहीदों के शौर्य एवं बलिदान को याद किया। 

लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा नागरिकों विशेषकर युवा पीढ़ी को राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की भावना से जोड़ रही है। उन्होंने आमजन से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। तिरंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली, वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान है और जब यह फहराता है तो हमारे देश पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए तिरंगे का मान-सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए जिसके लिए देश के अमर शहीदों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में उमड़ा ये जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि दक्षिण हरियाणा क्षेत्र के लोग राष्ट्र की आन-बान और शान को किसी प्रकार की आंच नहीं आने देंगे और जब भी देश को बलिदान की जरूरत होगी तो वो सबसे आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश और प्रदेश तिरंगामय नजर आ रहा है और यह अद्भुत माहौल पूरे देश में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि तिरंगा एक भारत- श्रेष्ठ भारत का प्रतीक है और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की इस भावना को स्वीकार करते हुए आज हम सब इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस वर्ष भी प्रदेश सरकार ने तिरंगा को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।

तिरंगा यात्रा के दौरान डा. बनवारी लाल ने देश को आजाद कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के अमर शहीदों व वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि इनकी शहादत की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सुख की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा का इतिहास महान स्वतंत्रता सेनानियों व वीरों की शौर्य गाथा से भरा हुआ है।

मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले अमर शहीदों को समर्पित तिरंगा यात्रा का आरंभ लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने भगत सिंह पार्क स्थित शहीद स्मारक में शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव की मूर्तियों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर करके किया। इसके उपरांत शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा गांव खेडा मुरार रोड स्थित शहीद स्मारक तक पहुंची जहां लोक निर्माण मंत्री ने शहीद स्मारक पर फूल माला अर्पित कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तिरंगा यात्रा में लोग जुड़ते चले गए और कारवां बनता गया। प्रत्येक गांव में तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed