राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के तीन खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल। उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के तीन खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए हैं। गांव बामनीखेड़ा स्थित वीर बजरंगी एकेडमी के खिलाड़ी जतिन गोला ने स्वर्ण, प्रशांत ने रजत व संस्कार ने कांस्य पदक हासिल किया। बृहस्पतिवार को गांव पहुंचने पर सामुदायिक भवन में तीनों खिलाड़ियों व उनके कोच अनिल चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। युवा खिलाड़ियों को ढोल नगाडों के साथ समारोह स्थल पर लेकर पहुंचे।
कोच अनिल कुमार ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने अंडर-13 आयु वर्ग में कुश्तियां लड़ीं। खिलाड़ी जतिन ने 27 किलोग्राम भारवर्ग में कुश्ती लड़ स्वर्ण पदक हासिल किया। खिलाड़ी प्रशांत ने 50 किलोग्राम भाग वर्ग में रजत व खिलाड़ी संस्कार ने 27 किलोग्राम भारवर्ग में कुश्ती में हिस्सा लेकर कांस्य पदक हासिल किया। सम्मान समारोह में जिला पार्षद गायत्री देवी, प्रधानाचार्य रवि कुमार, सरोज आर्या, सतीश कुमार, राजेश उर्फ राजू शर्मा ने खिलाड़ियों का फूल व नोटों की मालाओं से स्वागत किया।