किसी कारण से बच्चों का पालन पोषण न करने में असमर्थ अपने बच्चों को भेजे जिला बाल कल्याण समिति में: जिला बाल संरक्षण अधिकारी आबिद हुसैन

– नवजात को न रखें माता-पिता के प्यार से वंचित
– चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098/112 या जिला बाल संरक्षण कार्यालय के फोन नंबर-01267-274270 पर कर दे सकते हैं सूचना।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला बाल संरक्षण अधिकारी आबिद हुसैन ने बताया कि यदि कोई माता-पिता या गर्भवती महिला अपने नवजात शिशु (बच्चे) को आर्थिक तंगी के कारण पालन पोषण करने में, समाज के डर से या किसी अन्य कारण से बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ हैं, तो उन्हें अपने बच्चों को झाडिय़ां में या कहीं अनावश्यक जगह छोड़ने की बजाए अपने नवजात शिशु को बाल कल्याण समिति को सौंप सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला बाल संरक्षण कार्यालय जिला नूंह में नंगली रोड के सामने एसडीए कैंपस में स्थित है। इसके अतिरिक्त जिला बाल संरक्षण कार्यालय नंगली रोड के सामने एसडीए कैंपस में स्थित नूंह में आकर अपने बच्चे को दे सकते हैं, ताकि नवजात शिशु को कानूनी कार्रवाई के तहत किसी जरूरतमंद परिवार को गोद दिया जा सके। उन्होंने बताया कि इससे नवजात बच्चों को माता-पिता का प्यार मिल सकता है। उन्होंने बताया कि जो भी अपना बच्चा इस कार्यालय में सौंपने आएगा, उसकी सूचना भी गुप्त रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी आबिद हुसैन ने बताया कि यदि कोई माता समाज के डर से कार्यालय में आने में असमर्थ है तो वह अपना बच्चा शिशु पालन केंद्र जोकि प्रत्येक सीएचसी, बाल कल्याण समिति कार्यालय बाल भवन पुरानी सब्जी मंडी पर स्थित है। जिला बाल संरक्षण कार्यालय या बाल कल्याण समिति कार्यालय व शिशुपालना के अलावा अगर किसी माता या परिजनों द्वारा बच्चा किसी अनावश्यक जगह झाडिय़ों,नालियों अथवा जंगलों में परित्याग किया जाता है, तो उनके खिलाफ जेजे एक्ट अधिनियम 2015 की नियमावली अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसी घटनाएं बेटियां पैदा होने पर की जाती हैं। इस तरह की घटनाएं कानूनी अपराध के साथ-साथ समाज में भी घिनौना कार्य है, इस तरह नवजात बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं के कारण मासूम बच्चे तड़प-तड़प कर मर जाते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों से संबंधित किसी भी जानकारी या घटना की सूचना के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098/112 या जिला बाल संरक्षण कार्यालय के फोन नंबर-01267-274270 पर कॉल कर सकते हैं।