खेडी के भोलागिरी आश्रम में रखे दानपात्र को चोरों ने बनाया निशाना

0

सोमवार मध्य रात्री दिया घटना को अंजाम,घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
City24news/ब्यूरो
कनीना
। कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव खेडी तलवाना में बने बाबा भोलागिरी आश्रम में रखे शीशा बंद दानपात्र से अज्ञात चोर नकदी चोरी कर ले गए। इस घटना को लेकर श्रधालुओं में रोष है। इस बारे में बाबा भोलागिरी आश्रम कमेटी के सद्स्य कप्तान रामौतार सिंह ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आश्रम में तीन महात्मा की मूर्ति शीशे में जडित हैं। जिसमें दानपात्र भी रखा हुआ था। 23 दिसंबर की मध्य रात्री शीशे तोडकर उसमें रखी नकदी निकाल ले गए। यह घटना आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गई। सुबह करीब साढे 4 बजे श्रधालुओं का आनाजाना हुआ तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ। इस घटना की जानकारी उन्होंने डायल 112 नम्बर पर दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर हालातों का जायजा लिया ओर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। पुलिस ने दानपात्र से नकदी चोरी करने के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *