दिसम्बर माह में कम स्वीकृति के चलते अधिकांश उपभोक्ताओं को तेल व बाजरे से रहना पड सकता है वंचित

0

Oplus_131072

डिपो होल्डरों ने कम एलोकेशन को संशोधित करने की मांग, विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजा पत्र
संसोधित एलोकेशन को मंजूरी मिलने पर जनवरी माह में मिल सकता है वंचित उपभोक्ताओं को राशनःएएफएसओ

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली,पीडीएस के माध्यम से बीपीएल परिवारों को दिए जाने वाले राशन में दिसंबर महीने की एलोकेशन में भारीभरकम कटौती के चलते अधिकांश उपभोक्ताओं को तेल व बाजरे से वंचित रहना पड सकता है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाजरा में 40 और सरसों के तेल में 24 फीसदी की कटौती की गई है जबकि कई ब्लॉकों में यह कटौती 50 फीसदी तक है।
प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हर माह किसी ना किसी खाद्यान्न की कम एलोकेशन जारी होने से वितरण प्रणाली डिपू होल्डरों के लिए मुसीबत बनकर कर रह गई है। इस बार चालू दिसम्बर माह के लिए बाजरे व सरसों-तेल की एलोकेशन बीपीएल परिवारों की मांग से बहुत ही कम जारी हुआ है जोकि डिपू होल्डरों के लिए सरदर्दी बन रहा है। आल राशन डिपो होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार ने बताया कि अक्तूबर माह के बाजरे की 40 फीसदी आपूर्ति डिपूओं पर नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में हुई थी जिसका विभाग ने अतिरिक्त वितरण-समय देते हुए 12 नवम्बर तक सीएफ आक्शन से वितरण करवाया जबकि आनलाईन पोर्टल सिस्टम में 2 नवम्बर को प्रदेशभर में पीओएस मशीनों में अक्तूबर माह के रिसिव बाजरे का बकाया स्टॉक क्लोजिंग बैलेंस मानकर दिसम्बर माह के बाजरे की एलोकेशन में से बकाया स्टॉक काट कर एलोकेशन जारी कर दिया परन्तु अक्टूबर माह के शेष क्लोजिंग बैलेंस जो 12 नवम्बर तक सीएफ आक्शन से वितरित हो गया जिससे आनलाईन सिस्टम के तकनीकी कारणों से प्रदेशभर के डिपूओं पर दिसम्बर माह में बाजरे की एलोकेशन मांग से काफी कम है। एसोसिएशन ने यह मामला पूर्व में ही विभाग के ध्यानार्थ ला रखा था, दिसम्बर माह के बाजरे की एलोकेशन को संशोधित करके उपभोक्ताओं की मांग अनुसार बाजरे की एलोकेशन जारी करने की मांग की थी।
इसी प्रकार सरसों तेल की कम एलोकेशन वारे बताया कि दिसम्बर माह में सरसों-तेल की एलोकेशन बीपीएल परिवारों की मांग से 24 फीसदी कम है। दिसम्बर माह में प्रदेश के 52,00916 बीपीएल परिवारों को प्रति कार्ड 2 लीटर सरसों-तेल की आपूर्ति 20 रुपए प्रति लीटर की दर से करने हेतु 1,04,10,832 लीटर सरसों-तेल की जरूरत है जबकि विभाग की ओर से दिसम्बर माह के सरसों-तेल की एलोकेशन (कोटा) मात्र 67,48,722 लीटर ही जारी किया गया है तथा नवम्बर माह के अन्त में प्रदेश के डिपूओं पर 22,16,766 लीटर सरसों-तेल का क्लोजिंग बैलेंस बचा है जिससे प्रदेशभर में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिसम्बर माह में एलोकेशन व क्लोजिंग बैलेंस जोड़कर कुल 81,94,066 लीटर सरसों-तेल ही उपलब्ध हुआ है। एलोकेशन में संशोधन नहीं होने पर 11,08,383 बीपीएल परिवारों को सरसों तेल से बंचित रहना पडेगा। एसोसिएशन ने कार्डधारकों के हितों को ध्यानार्थ रखते हुए सरकार व विभाग से सरसों-तेल व बाजरे की एलोकेशन में संशोधन कर प्रतिपूर्ति करने की मांग की है। जिससे प्रदेश में राशन वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रह सके।
इस बारे में खाद्य एवं पूर्ति विभाग के एएफएसओ ध्यान सिंह ने बताया कि तेल की कम एलोकेशन को बढवाने के लिए डिपो होल्डरों ने सामुहिक रूप से डिमांड की गई थी। डिपो होल्डरों की इस समस्या को लेकर उनकी ओर से विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत करवा दिया गया है। बढी हुई एलोकेशन को मंजूरी मिलने के बाद जनवरी माह में वंचित उपभोक्ताओं को तेल वितरित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *