मार्ग निर्माण में बरती जा रही मनमानी को लेकर बव्वा के ग्रामीणों ने की मुख्यमंत्री से की शिकायत

0

-एक्सईएन पीआर ने एसडीओ को दिए मौके पर जाकर समाधान करने के निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
 कनीना | कनीना के समीपवर्ती गांव बव्वा में सिहोर रोड से गाहडा रोड तक फिरनी मार्ग को मनमर्जी मुताबिक पक्का करने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस बारे में गांव के पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह, ग्रामीण राजेंद्र सिंह, राजीव यादव, मनीष कुमार, बीना यादव, कृष्ण कुमार,सुरेश कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित एसडीएम, एसडीओ पंचायती राज, एक्सईएन पंचायती राज को पत्ऱ भेजा है। भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि यह मार्ग पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की ओर से बनाया जाना प्रस्तावित है। कार्य कर रहे ठेकेदार की ओर से हठधर्मिता दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ओवरफ्लो होने पर इस मार्ग पर नहरी पानी के अलावा बरसात एवं निकासी का पानी जमा हो जाता है। जिससे महिलाएं, विद्यार्थी तथा ग्रामीण परेशान हो जाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए ग्रामीण मार्ग को लेवल उठाकर बनाने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में पंचायती राज विभग के एक्सईएन नरेंद्र गुलिया ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर उन्होंने एसडीओ पंचायती राज विकास कुमार को मौके पर जाकर समाधन करने को कहा गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *