स्कूली छात्राओं द्वारा गाया गीत “करो रे भाई सब मतदान” सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | मेवात क्षेत्र में मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बींवा ब्लॉक फिरोजपुर झिरका की छात्राओं द्वारा गाया गया गीत “करो रे भाई सब मतदान” सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार शर्मा द्वारा मेवाती भाषा में लिखे गए गीत के माध्यम से स्कूली छात्राओं फिजा, सिमरा तथा गुड़िया द्वारा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में मतदान करने के लिए समाज के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. प्रधानाचार्य ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के संबंध में समाज में संदेश देने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी से प्रेरित होकर उन्होंने इस गीत की रचना की है. क्षेत्रीय भाषा में किसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाना ज्यादा आसान रहता है इस कारण उन्होंने गीत को मेवाती भाषा में लिखा. विश्व की सबसे श्रेष्ठ शासन व्यवस्था लोकतंत्र की रीढ़ मतदान ही है तथा लोकतंत्र के इस पर्व को हमें अपने अन्य पर्वों की तरह ही मनाना चाहिए एवं मतदान को सिर्फ अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य समझकर एक अच्छी शासन व्यवस्था का चुनाव करने में अपनी सशक्त भूमिका निभानी चाहिए. आगामी 25 मई को हरियाणा में लोकसभा के चुनाव होने हैं इसलिए निर्वाचन आयोग की पहल पर मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता का संदेश देने के लिए छात्राओं द्वारा खूबसूरत तरीके से गाए गए इस गीत को लोगों द्वारा बहुत ही सकारात्मकता के साथ पसंद किया जा रहा है।