नूंह में गर्मी का भीषण असर देखने को मिल रहा है।

0

City24news/अनिल मोहनीया
नूंह में भीषण गर्मी का असर लोगों की दिनचर्या पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। दिन में बाजार तथा सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है।
हरियाणा में गर्मी अपना ही रिकार्ड तोड़ती जा रही है नूंह में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। प्रदेश के हर जिले में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रविवार को हरियाणा राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा था। मौसम विभाग ने भी गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल के लिए दो जून तक भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। नौतपा का कहर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अधिकांश जिलों में पारा 47 डिग्री के पार जा सकता है। आसमान से उगलती आग के कारण सुबह 9 बजे से लोगों की परेशानी गर्मी की वजह से बढ़ रही है। सड़कों पर बहुत कम वाहन देखने को मिल रहे है। नूंह जिला के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह भी दी है कि जरुरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। खासकर दोपहर बारह बजे से चार बजे तक लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गयी है। गर्मी के कारण बाजार की रौनक गायब हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed