दिल्ली की जनता ने फिर थामा मोदीजी का हाथ: राजेश नागर

मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर दिल्ली जीत पर बांटी मिठाई, कार्यकर्ताओं को दी बधाई
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज अपने निवास पर समर्थकों के बीच मिठाई बांटी और उन्हें दिल्ली जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ थाम कर अपना विश्वास भाजपा में जता दिया है।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अब दिल्ली का विकास डबल इंजन की सरकार करेगी। नागर ने कहा कि दिल्ली चुनाव में पहले दिन से जनता के रुझान आ रहे थे कि वह कमल के निशान को चुनकर भाजपा की सरकार बनाने जा रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी के लोगों ने हर संभव प्रयास कर जनता को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने कहा कि हम मोदी जी के साथ हैं और नतीजा आज सबके सामने है। दिल्ली में स्पष्ट बहुमत की भाजपा की सरकार बनने जा रही है जो कि दिल्ली के प्यार का प्रतिफल है।