राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर पार्टी को मिलेगी नयी दिशा:डॉ.जोशी

0

पिछले 10 सालों में सडक से लेकर संसद तक बेबाकी से उठाए जनहित के मुद्दे
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना| कांग्रेस पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसे राहुल गांधी की ओर से स्वीकार नही किया गया है,ओर विचार करने बारे समय मांगा है। इस बारे में अटेली हलके के गांव राता कलां निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ.एलसी जोशी ने बताया कि हाल ही में सम्पन्न हुई संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिार्जुन खडगे ने सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा था,जिस पर सभी संासदों ने अपनी सहमति दे दी। डॉ. जोशी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता चुने जाने पर पार्टी को उनके अनुभव ओर दूरदर्शिता का लाभ मिलेगा वहीं पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में पिरौने का कार्य करेगा। उनका मानना है कि नेता प्रतिपक्ष की भूमिका राहुल गांधी के अलावा कोई और इतने जोरदार तरीके से नहीं निभा सकता। देखा जाए तो पिछले 10 सालों में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की आखों में आखें डालकर जनहित के मुद्दे उठाए हैं। उन्होंने का कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचल कर संविधान को बदलने की कौशिश कर रही है। भाजपा के लोग संविधान के सामने नतमस्तक हो रहे हैं। जिस पर उन्होंने संविधान को बचाने का बीडा उठाया। उनकी ओर से देशभर में भारत जोडो यात्रा निकाली गई। जिसके सफल परिणाम सामने आए। राहुल गांधी ने आमजन से जुड़े प्रत्येक मुद्दे को सडक से लेकर संसद तक उठाया है। इन मुद्दों में बढती महंगाई,बेरोजगारी, अगिनवीर योजना,महिला सुरक्षा, बिजली,पानी,व्यपारी सुरक्षा ,अडानी व अंबानी पूंजीपतियों को लेकर लाखों-करोडों रूपये का कर्जा माफ करने जैसे मुद्दे शामिल थे। जिन्हे लेकर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गांधी की भूमिका की सराहना कर रहा है। उनके नेता प्रतिपक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में जोश व ऊर्जा का संचार होगा ओर पार्टी को नई दिशा देने का कार्य भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *