जो अमेठी और वायनाड में नहीं बचा, वह रायबरेली में भी नहीं बचेगाः कृष्णपाल गुर्जर
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, जबकि भाजपा देश को विकसित बनाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन जब जनता ने नरेन्द्र मोदी ने ताकत के साथ प्रधानमंत्री बनाया तो देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने पर काम हुआ, जिससे आज भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया। आने वाले सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता ने तीसरी बार भी ताकत दी तो देश आर्थिक रूप से और भी मजबूत होगा तथा तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।
कृष्ण पाल गुर्जर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा, जो अमेठी और वायनाड में नहीं बचा, वह रायबरेली में भी नहीं बचेगा। जो खुद ही नहीं जीत पाएगा, वो कांग्रेस को कैसे बचाएगा। उन्होंने देश के विकास और विकसित भारत के लिए तथा मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए फरीदाबाद की जनता से कमल के फूल पर वोट देने की अपील की।