अखील भारतीय किसान सभा की मिटींग हुई किसान भवन सिवानी में
मिटींग की अध्यक्षता किसान सभा के तहसील प्रधान रामकिशन भाकर ने की
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। मिटींग में 26 जनवरी को सयंकुत किसान मोर्चा के आहवान पर ट्रक्टर मार्च निकालने के फैसला किया गया की सिवानी मे ंझुम्पा गांव में टैरक्टर मार्च निकाला जायेगा।आज की मिटींग में किसान सभा के नेता दयानन्द पूनिया, अंतर कस्वां,मास्टर उमराव सिंह, रामचंद्र फौजी, राजमल देहडू,राजबीर बिशनोई, कुलदीप बड़वा, महेन्द्र गोदारा,आजाद मिराण, ताराचंद सतबीर ढाण्डा, माहबीर भोभीया, सुरेंद्र, माहसिंह, प्रताप, राजा बाबल आदी।
किसान सभा ने फैसला किया है की 26 जनवरी के ट्रक्टर मार्च के बाद सिवानी तहसील में बकाया बिमा, मुआवजा व बढाये गये बिजली के रेट व अन्य किसानों की मांगों को लेकर आन्दौन की योजना बनाई जायेगी जिसके लिए गांव में किसान सभा की कमेटी गठीत की जायेंगी और फरवरी महीने में आन्दोलन की धोषणा की जायेगी।